मुंबई। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6555 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बड़कर 2,06,619 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 8822 मरीजों की जान भी जा चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में अब तक 111740 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1311 नए मामले सामने आ चुके हैं और इसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84125 पहुंच गई है जबकि 4896 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।  फिलहाल राज्य में रोजाना कोरोना के छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,555 नए मामले सामने आए हैं।

इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गया। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 8822 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। जबकि राहत की बात ये है कि राज्य में 1,11,740 मरीज बीमारी से उबर गए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 151 और मरीजों की मौत कोरोना से हुई है और इसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,822 हो गई।

इस दौरान राज्य में 3,658 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इसके बाद राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,11,740 तक पहुंच गई है। फिलहाल राज्य में विभिन्न अस्पतालों में 86,057 मरीजों का इलाज चल रहा है। फिलहाल मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84,125 हो गई है और इसके साथ ही शहर में 55,883 मरीज ठीक हो गए हैं।