लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसका पता चलते ही संगमनगरी प्रयागराज में युवाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का काम शुरू हो गया है। 

संगम की रेत पर छात्र छात्राओं ने हाथों अपने हाथों से रेत पर अपनी कला दिखा रहे है। साथ ही रेत से यह भी लिखा जा रहा है कि ‘vote for india’। इसी के साथ बच्चे व युवा बैनर, पोस्टर व प्रभात फेरी के तहत रैली के माध्यम से कई लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। 

इस दौरान काफी संख्या में  छात्र-छात्राएं अपने-अपने स्कूलों के टीचरों के साथ नारो के साथ तख्तियों पर स्लोगन लिखे और हाथों में बैनर लेकर पूरे संगम क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। 

पूरी संगमनगरी में बच्चों  की आवाज में स्लोगन गूंज रहे हैं। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता करने का काम जगह जगह किया जा रहा है। इसके अलावा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने बालू के रेत पर भव्य मतदाता जागरूकता संदेश लिखकर और वोटरों को रेत पर उकेर कर संगम में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को जागरूक करने का काम किया गया।  

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मूंछ नर्तक दुकान जी ने अपने पूरे शरीर पर वोटिंग करने के मैसेज लिए वहां मौजूद है। वह अपने सिर पर मुकुट पहनकर बड़े ही अनोखे अंदाज में मतदाताओं को जागरूक करते नज़र आए जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संगम को इसलिए भी चुना गया क्योंकि पूरे देश से लोगों का जमावड़ा यहां पर होता है। ऐसे में कम समय में ज्यादा लोगों को समझाने के लिए यह जगह बिल्कुल सही है।