नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है और देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड  37,148 कोरोना संक्रमितों की पहचना हुई है और इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 11,55,191 तक पहुंच गई है। जबकि देश में कोरोना संक्रमम के 4,02,529 मामले सक्रिय हैं। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 587 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 28084 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 7,24,578 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37148 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1155191 पहुंच गई है। फिलहाल भारत में तेजी से संक्रमण फैल रहा है और अब देश की स्थिति अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है।

कई राज्यों ने किया लॉकडाउन का फैसला

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार में गुरुवार से दोबारा लॉकडाउन लागू है और राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। वहीं इस दौरान राज्य में धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे और भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर रोक रहेगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला था और पिछले सप्ताह से ये राज्य में लागू हो गया है। वहीं अब पश्चिम बंगाल ने भी गुरुवार और शनिवार राज्य में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। उधर बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों में फिलहाल से लॉकडाउन लग सकता है। क्योंकि इन जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।