नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और रोजाना करीब 17 हजार मामले सामने आ रहे हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस सप्ताह 5 लाख पार हो जाएगी। जबकि देश में नए मामले दर्ज होने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.72 लाख तक पहुंच गई है। वहीं देश में छले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16,800 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 14,900 तक पहुंच गई है।


देश में कोरोना का कहर जारी है और इस सप्ताह के आखिर तक कोरोना के मामले पांच लाख पार हो जाएंगे। देश में जून में लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और अब देश में संक्रमितों की संख्या 4.72 पार हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ने के कारण कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।  देश में रोजाना 400 के करीब लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है और इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 14900 के पार हो गई है।

माना जा रहा कि देश में इस सप्ताह के आखिर तक कोरोना के मामले  5 लाख पार हो जाएंगे और मरने वालों की संख्या 16 हजार के करीब पहुंच जाएगी। जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,832 नए मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1.86 लाख है तो  2.71 लाख लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं। वहीं देश में अब कोरोना की रिकवरीद दर 57 फीसदी पहुंच गई है।