आयकर विभाग ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश, गोवा और दिल्ली में करीब 50 जगहों पर छापेमारी की है जिसमें 300 अधिकारी जुटे हैं। कक्कड़ के अलावा कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी, अमीरा ग्रुप और मोजरबियर के ठिकानों पर भी छापे पड़े हैं। रतुल पुरी के दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कार्पोरेट ऑफिस पर भी छापा। 

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर एवं उनसे जुड़े दूसरे परिसरों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि कक्कड़ के खिलाफ कई मामलों की जांच की जा रही थी। कक्कड़ के विजयनगर स्थित घर के अलावा बीसीएम हाइट्स, एक मैरिज हॉल और फ्लैट पर भी छापे पड़े हैं। साथ ही सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी के दिल्ली और भोपाल स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई है। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

आयकर विभाग ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश, गोवा और दिल्ली में करीब 50 जगहों पर छापेमारी की है जिसमें 300 अधिकारी जुटे हैं। कक्कड़ के अलावा कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी, अमीरा ग्रुप और मोजरबियर के ठिकानों पर भी छापे पड़े हैं। रतुल पुरी का नाम अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में भी सामने आया है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने रतुल पुरी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

Scroll to load tweet…

सूत्रों ने बताया कि छापों के दौरान जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। अभी तक भारी मात्रा में कैश बरामद होने की सूचना आ रही है। यह कैश भोपाल में प्रतीक जोशी के के घर से बरामद हुआ है।

Scroll to load tweet…

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की दिल्ली से आई टीम ने कक्कड़ के यहां विजय नगर स्थित आवास और उनसे संबंधित कुछ अन्य परिसरों पर सुबह 3 बजे छापे मारे। टीम के साथ सीआरपीएफ भी थी। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह छापे शनिवार रात 11.30 बजे पड़ने थे लेकिन इंदौर की टीम किन्हीं कारणों से लेट हो गई। इसलिए छापे की कार्रवाई को तीन बजे तक के लिए टालना पड़ा। सूत्रों का यह भी दावा है कि इन दोनों के फोन पिछले एक पखवाड़े से सर्विलांस पर थे। 

वहीं, रविवार दोपहर रतुल पुरी के दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कार्पोरेट ऑफिस पर भी छापा मारा गया। यह हिंदुस्तान पॉवरप्रोजेक्ट्स प्रा. लि. (एचपीपीएल) का ऑफिस है, पहले यह मोजर बियर थी। पुरी इस कंपनी के चेयरमैन हैं और यह कंपनी ऊर्जा उत्पादन, एनर्जी ट्रेडिंग और थर्मल, सोलर, हाइड्रो एवं माइनिंग के क्षेत्र में काम करती है। एक अनुमान के मुताबिक, कंपनी की संपत्तियां 14,500 करोड़ रुपये की हैं। इसे भारत से सबसे तेज गति से तरक्की करने वाली एकीकृत पॉवर कंपनी माना जाता है। 

कक्कड़ राज्य पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं। उन्हें गत दिसंबर में राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओएसडी नियुक्त किया गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रतलाम के निवर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया जब केंद्र की यूपीए सरकार में मंत्री थे, तब कक्कड़ उनके भी ओएसडी थे। इससे पहले कमलनाथ के भांजे को लेकर प्रवर्तन निदेशालय भी पूछताछ कर चुका है और अब उनके OSD के घर पर छापेमारी की गई है। कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है।