लखनऊ:  आयकर विभाग की कई टीमों ने मंगलवार यूपी के पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नेतराम के 12(बारह) ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। नेतराम पर 100 करोड़ से ज्यादा के फंड के हेर फेर का आरोप है। उनके घर और शोरूम पर आय कर विभाग ने छापेमारी की।

नेतराम ने 2007 से 2012 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के प्रमुख सचिव के तौर पर काम किया। उन्हें अपने समय में उत्तर प्रदेश का सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारी माना जाता था। यहां तक कि उनसे मिलने के लिए बड़े बड़े नेताओं को भी समय लेना पड़ता था। 

नेतराम पर आरोप है कि उन्होंने कोलकाता की एक कंपनी का लाभ पहुंचाया और लगभग 100 करोड़ के फंड के हेर फेर किया। 

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के विपुलखण्ड के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नेतराम और उनके उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों को सीज किया जा चुका है। इसके अलावा उनके स्टेशन रोड स्थित उनके घर पर घंटों तक जांच होती रही। वहां से कई तरह के कीमती सामान जब्त किए गए हैं। 

पूर्व आईएएस अधिकारी नेतराम का लखनऊ में गाढ़ा भंडार नाम के मशहूर कपड़ों का शोरूम भी है। 

बताया जा रहा है कि नेतराम इस बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उनके खिलाफ चल रही आयकर विभाग की रेड खत्म होने के बाद तफ्तीश का शिकंजा कस जाएगा। इनकम टैक्स की तफ्तीश के बाद सीबीआई भी उनपर कार्रवाई कर सकती है।