अजय बिसारिया से पुलवामा में हुए हमले के बाद की परिस्थितियों में चर्चा की जा रही है।  
भारत का पाकिस्तान से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाना एक गंभीर संकेत है। भारतीय विदेश मंत्रालय पाकिस्तान में तैनात अपने उच्चायुक्त से आगे के कदमों पर चर्चा कर रहा है।जिससे कि आगे की रणनीति पर चर्चा की जा सके।   
 
इससे पहले नई दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहैल महमूद को भी सरकार ने तलब किया था। उनसे भारत सरकार ने पुलवामा हमले को लेकर कड़ा विरोध जताया। 
ऐसी खबर है कि विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायोग को एक सख्त लिखित संदेश भी दिया। 

भारतीय विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से स्पष्ट और कड़े शब्दों में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। 

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों में शामिल जैश के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे।

ज्ञात हो कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ा दिया है।