भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव घटने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में पाकिस्तान दोनों देशों में और तनाव बढ़ाने की कोशिशों में लगा हुआ है। दरअसल ताजा मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्‍तान की ओर से सोमवार को सीमा के पास बड़ी संख्‍या में ड्रोन और 4 एफ 16 लड़ाकू विमान देखे गए हैं। लेकिन इन्‍हें भारत के राडार ने पकड़ लिया। इसके बाद भारतीय लड़ाकू विमानों ने इन्‍हें पाकिस्‍तान की ओर खदेड़ दिया।

भारतीय वायुसेना ने सोमवार को पंजाब के खेमकरण सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन नजर आने के बाद तुरंत एक्शन उठाया और वहां सुखोई -30 लड़ाकू जेट विमानों को लगा दिया। 

भारत ने जब अपने सुखोई-30 लड़ाकू विमान तैनात किए तो उसके तुरंत बाद सीमा पर पाकिस्तानी के भी दो एफ-16 लड़ाकू विमान दिखाई दिए। 

सूत्रों ने बताया कि सीमा पर मानवरहित यान के उड़ते हुए नजर आने के शीघ्र बाद सुखोई -30 एमकेआई जेट विमान तैनात कर दिए गए। जेट के हरकत में आने के बाद ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गया। यह घटना दिन में 3 बजकर 10 मिनट पर हुई।

बता दें बालाकोट हवाई हमले के बाद पिछले चार हफ्ते में विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोनों के भारत-पाकिस्तान सीमा के बिल्कुल करीब आ जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

आपको याद हो तो, पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के जंगी विमानों द्वारा बमबारी करने के बाद दोनों देशों में तनाव बहुत बढ़ गया था। पाकिस्तान ने अगले दिन भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसकी योजना नाकाम कर दी थी।

बालाकोट हवाई हमले से 12 दिन पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी। 

अगर दोनों देशों के बीच ऐसे ही तनातनी चलती रही थी वो दिन दूसर नहीं जब दोनों देश एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन जाएंगे।