नेशनल डेस्क। देश का पहला 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस (India's first 3D printed Post Office) भारत के आईटी हब बेंगलुरू में खुल गया है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने इसका उद्घाटन किया। इससे इतर पीएम मोदी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (अब एक्स) पर पोस्ट ऑफिस की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया है। 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट 
बता दें, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि- बेगलुरू में भारत का पहला थ्री डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस देखकर हर भारतीय को गर्व होगा। ये हमारे देशा के नावाचार और प्रगति का प्रमाण है। ये आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। उन्होंने डाकघर को पूरा करने वाले लोगों को बधाई दी। आप भी देखिए ये ट्वीट- 


रेल मंत्री ने किया उद्धाटन 

इस पोस्ट ऑफिस को केवल 44 दिनों में तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका निर्माण 21 मार्च को शुरू किया गया था और यह तीन मई तक पूरा हो गया। वहीं पोस्ट ऑफिस के उद्घाटन समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बेंगलुरू ने नई भारत की नई तस्वीर पेश की है। इस पोस्ट ऑफिस का नाम कैम्ब्रिज लेआउट पोस्ट ऑफिस होगा। इसका निर्माण 1,100 वर्ग फुट की जगह पर किया गया है।


क्या है थ्री डी प्रिटिंग ?

नई तकनीक 3डी ड्राइंग इनपुट के मुताबिक, कंक्रीट को परत-दर-परत इकट्ठा करती है। ये कम्यूटर से तैयार की गई डिजिटल डिजाइनों का यूज करके घर, बिल्डिंग बनाने की सुविधा देती है। इसे एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग के नाम से भी जाना जाता है। इसमें सामाग्र की परतों को तब तक परत दर परत जोड़ा जाता है जब तक वह पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो जाता है। 

ये भी पढें- मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ की बारी, कांग्रेस को मात देगा BJP का ये 'मास्टर प्लान'?