नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार  के बड़ी खुशखबरी आई है। वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन की की रिपोर्ट में पिछले पांच साल में भारत की स्थिति में सुधार हुआ है। हर साल ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग जारी करता है और इस भारत टॉप-50 में आ गया है। जबकि पिछली साल भारत 52 वें स्थान पर था। वहीं अब ये 48 वें स्थान पर पहुंच गया है।

फिलहाल इस बार की रैंकिंग में भारत को 4 स्थान का फायदा हुआ है और वह जहां पिछले साल इंडेक्स में 52वें स्थान पर था इस बार वह 48 वें स्थान पर पहुंच  गया है। जबकि देश में कोरोना का संकट चल रहा है और रैंकिंग में सुधार होने से संकेत साफ है कि  भारत आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगा।  हालांकि विश्व की अन्य संस्थानों का भी मानना है कि भारत आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगा और जीडीपी में सुधार होगा। हालांकि कारोबारियों समूहों का कहना है कि भारत अगले साल सकारात्मक दिशा में विकास करेगा। हालांकि पड़ोसी देश चीन इस लिस्ट में 14वें नंबर पर है। वहीं टॉप पांच देशों में स्विट्जरलैंड, स्वीडन, यू.एस, यू.के. और नीदरलैंड है और वहीं रैंकिंग के मामले में भारत, चीन, फिलीपींस, और वियतनाम की स्थिति मजबूत हो रही है।

जीआईआई रैंकिंग में भारत समेत इन देशों को महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था के तौर पर दिखाया गया है। भारत 2015 में जहां 81वें नंबर पर था  वहीं  2016 में 66 वें स्थान पर पहुंच गया था जबकि 2017 में 60 वें पहुंचा इसके साथ ही 018 में 57वें स्थान पर तो 2019 में 52 वें स्थान पर पहुंच गया था।  अगर मध्य और दक्षिण एशिया की बात करें तो भारत इसमें पहले स्थान पर है। फिलहाल जीआईआई इंडेक्स में स्विट्जरलैंड  टॉप में बना हुआ है और रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने पहली बार टॉप 10 में प्रवेश किया है जबकि सिंगापुर इस सूची में 8वें स्थान पर है।