नई दिल्ली। केरल में एक बार फिर बारिश लोगों में शामत बनकर गिर रही है। राज्य के बारह जिलों को ऑरेज अलर्ट में रखा गया है।  राज्य में हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगरे 24 घंटे राज्य में भीषण बारिश हो सकती है। यही नहीं बारिश के कारण राज्य में यातायात खासतौर से ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। केरल में बारिश एक बार फिर कहर बनकर लोगों पर गिर रही है। जबकि दो महीने पहले बारिश के कारण राज्य में बड़ा नुकसान हो चुका है।

राज्य के ज्यादातर जिले बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद राज्य में एक लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। हजारों लोग बेघर हो गए थे और बारिश के कारण नदियों का पानी शहरों में घुस गया था। लिहाजा लोग आज हो रही बारिश के कारण डरे हुए हैं। राज्य के सीएम पिनरई विजयन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और मौसम के प्रति सजग रहें। फिलहाल पूरे राज्य में मौसम खराब है।

वहीं राज्य के तिरुवनंतपुरम से लेकर वायनाड जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में भारी बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। खासतौर से ट्रेनों पर इसका ज्यादा असर हुआ है। राज्य  में ज्यादा लंबी दूरी की कई ट्रेनें रोक दी गईं हैं। वहीं आज सुबह से हो रही के कारण राज्य के कई जिलों में ट्रेन की पटरी पानी से डूब गई हैं। जिसके कारण ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिकएर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया है। 

गौरतलब है कि राज्य में दो महीने पहले भीषण बारिश आई थी। बारिश के कारण राज्य को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं राज्य के ज्यादातर जिलों में मकान टूट गए थे और खेतों में खड़ी फसल खराब हो गई थी। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। पिछले साल भी केरल के लोगों को बारिश के कारण जबरदस्त नुकसान पहुंचा था। लेकिन आज हो रही बेमौसमी बारिश के कारण लोग डरे हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। विभाग ने राज्य के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिनमें राज्य के कोल्लम, अलपुज्झा, वायनाड, कन्नूर समेत कई जिलें शामिल हैं।