नई दिल्ली- भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव , जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिये आराम दिया गया है ताकि आस्ट्रेलिया दौरे के लिये वे पूरी तरह से फिट रहें ।

पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को यहां होने वाले आखिरी टी20 मैच के लिये टीम में जगह दी गई है ।

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा "भारतीय टीम प्रबंधन ने उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को चेन्नई में होने वाले तीसरे टी20 में आराम देने का फैसला किया है ।" 

उन्होंने कहा "यह फैसला इसलिये लिया गया है ताकि आस्ट्रेलिया दौरे पर शारीरिक रूप से वे पूरी तरह फिट रहें ।"

कुलदीप ने दो मैचों में पांच और बुमराह ने तीन विकेट लिये थे । 

आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में जून में पहला टी20 खेलने वाले कौल अभी तक दो मैच खेल चुके हैं । भारत मौजूदा श्रृंखला में पहले दो मैच जीतकर अपराजेय बढत बना चुका है ।

भारतीय टीम 21 नवंबर से आस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन में पहला टी20 मैच खेलेगी । 

तीसरे टी20 के लिये भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान) , शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार , खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल ।