सुरक्षा परिषद में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने वीटो किया। 2009, 2016 और 2017 में भी चीन ने इस प्रस्ताव को रोका था। 

पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की ओर से चौथी बार लगाए गए अड़ंगे पर सोशल मीडिया में भारी गुस्सा दिख रहा है। बुधवार रात को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हुई वोटिंग में चीन ने वीटो का इस्तेमाल किया। इसके कुछ देर बाद से ही ट्विटर पर चीन के खिलाफ संदेशों की बाढ़ आ गई। फिलहाल #BoycottChina और #Boycottchineseproducts ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि चीन से भारत में जितना भी सामान आ रहा है उसे खरीदना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि चीन आतंकियों को संरक्षण दे रहा है।

लोग चीन के Oppo, VIVO, Huawei, Redmi, one plus, Gionee कंपनी के मोबाइल फोन तक बैन करने की मांग कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें - चौथी बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने मसूद अजहर को बचाया

यहीं नहीं, लोगों ने ट्विटर पर चीन के ऐप की लिस्ट डाली है जिन्हें Uninstall करने की मांग उठ रही है। इस लिस्ट में Tiktok, like, helo, Shareit, UC Browser, PUBG Mobile game आदि को बैन करने की मांग उठ रही है। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

चीन ने इससे पहले 2009, 2016 और 2017 में भी मसूद अजहर पर बैन के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल किया था। भारत चीन से 55 अरब डॉलर के सामान का आयात करता है।