प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत शांति का प्रबल समर्थक है लेकिन वह राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं चूकेंगे।
आने वाले समय में हर वो कड़ा और बड़ा फैसला लिया जाएगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी है। 

नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘हमारी सेना ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम शांति के प्रबल समर्थक हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से चूकेंगे नहीं।’प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हर वह कड़ा और बड़ा फैसला लिया जाएगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान हो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान हो, पर्यावरण से जुड़े मुद्दे हों, जन-जागरण के मुद्दे हों, ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर एनसीसी के कोर ने प्रशंसनीय कार्य किये हैं । मोदी ने कहा, ‘आज पूरा विश्व कह रहा है कि भारत ना सिर्फ संभावनाओं से भरा हुआ देश है, बल्कि उनको साकार भी कर रहा है।’

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो चुका है, जिसके पास जल, थल और नभ से परमाणु हमला तथा अपना बचाव करने की क्षमता है। इसके अलावा दशकों से लटके पड़े लड़ाकू विमानों और आधुनिक तोपों से से जुड़े समझौतों को जमीन पर उतारा गया है। देश में भी मिसाइल से लेकर, टैंक, गोला बारूद और हेलीकॉप्टर बनाए जा रहे हैं। आप युवा साथियों को आश्वस्त करता हूं कि आने वाले समय में हर वह बड़ा और कड़ा फैसला लिया जाएगा जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी है। यदि राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तभी युवा अपने सपने साकार कर पाएगा।'