भारतीय वायुसेना ने देर रात पीओके में घुसकर कई जगहों पर बम गिराये हैं। रात साढ़े तीन बजे फाइटर जेट मिराज 2000 ने पाकिस्तान में चल रहे आंतकी कैंपन को तबाह कर दिया है। वायुसेना ने करीब 1 हजार किलोग्राम का बम आतंकी ठिकानों पर बरसाए।
भारतीय वायुसेना ने देर रात एलओसी को पार कर बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर बमबारी की है। सूत्रों का कहना है कि रात साढ़े तीन बजे फाइटर जेट मिराज 2000 ने पाकिस्तान में चल रहे आंतकी कैंपों को तबाह कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना ने करीब 1 हजार किलोग्राम का बम वहां पर गिराए। पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत की ओर से आतंकी ठिकानों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई है।
पुलवामा हमले के बाद माना जा रहा था कि भारत पाकिस्तान पर कार्रवाई करेगा। लिहाजा आज भारत की वायुसेना सेना ने फिर से पाकिस्तान के आंतकी कैंपों को तबाह किया है। हालांकि अभी तक भारतीय वायुसेना ने किसी भी दावे की पुष्टि नहीं की है। लेकिन पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने सुबह ट्वीट कर बताया कि भारत के इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पाकिस्तान का दावा है कि जब पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुसेना के खिलाफ मोर्चा संभाला तो वह वापस चले गए।
Payload of hastily escaping Indian aircrafts fell in open. pic.twitter.com/8drYtNGMsm
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण हैं। भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए अपने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है। उधर पाकिस्तान ने भी अपने सैनिकों से तैयार रहने को कहा है। हालांकि भारतीय वायुसेना किसी भी हमले पर कुछ बयान नहीं दे रही है।
IAF Sources: 1000 Kg bombs were dropped on terror camps across the LoC https://t.co/jpC2w5f8X7
— ANI (@ANI) February 26, 2019
जबकि भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला किया और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान प्रवक्ता ने अपने ट्वीट मे कहा कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी। हालांकि इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
Pakistan claims "Indian Air Force violated Line of Control. Pakistan Air Force immediately scrambled. Indian aircraft gone back." pic.twitter.com/2ncIkVLqXE
— ANI (@ANI) February 25, 2019
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी और बढ़ी है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे हालांकि इस हमले में शामिल आंतकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया था।
Last Updated Feb 26, 2019, 9:21 AM IST