भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान को गिरा दिया है। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू के नौशेरा से जहां पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसे और भारत की जवाबी कार्रवाई में उसका एफ-16 विमान को मार गिराया।
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान को गिरा दिया है। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू के नौशेरा से जहां पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसे और भारत की जवाबी कार्रवाई में उसका एफ-16 विमान को मार गिराया।
हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हुई है कि पाकिस्तानी विमान का पायलट जिंदा बचा है या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है। लेकिन भारतीय विमानों द्वारा पाकिस्तानी एफ-16 को विमान को मार गिराया है। ये भारतीय सीमा क्षेत्र में तीन किलोमीटर तक घुस आया था। लेकिन जो जानकारी मिली है कि उसमें से एक एक पैराशूट निकलते हुए देखा गया। उधर आज आज सुबह पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के भारतीय सीमा के भीतर कुछ किलोमीटर तक आ जाने की सूचना मिली थी। हालांकि सेना के हवाले से खबर आ रही है कि इन विमानों को उनकी सीमा में खदेड़ दिया गया है। इस पाकिस्तान की तरफ से उकसाने की कार्यवाही के तौर पर देखा जा रहा है। उधर सेना ने जम्मू कश्मीर जाने वाली कमर्शियल फ्लाइट को कुछ समय के लिए रोक दिया है।
Pakistan Air Force's F-16 that violated Indian air space shot down in Indian retaliatory fire 3KM within Pakistan territory in Lam valley, Nowshera sector. pic.twitter.com/8emKMVpWKi
— ANI (@ANI) February 27, 2019
सेना के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भीतर तक आ गए थे लेकिन उन्हें भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया है। पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया था। नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी जेट्स के घुसते ही इंडियन एयरफोर्स ने कार्रवाई की और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। इस बीच कश्मीर जाने वाली भारतीय कमर्शियल उड़ानों के रद्द होने की खबर आ रही है। क्योंकि कल पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राज्य के हालत काफी खराब हैं। उधर विमान कंपनी इंडिगो और स्पाइस जेट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जम्मू कश्मीर जाने वाली विमानों को रद्द कर दिया गया है।
क्योंकि भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़, लेह और जम्मू कश्मीर में सभी तरह की कमर्शियल उड़ानों पर रोक लगाई है। हालांकि ये रोक ज्यादा समय के लिए नहीं है लेकिन कुछ समय के लिए कमर्शियल उड़ानों के लिए बंद किया गया है। इंडिगो और गो एयर ने अपने विमानों को दिल्ली वापस बुला लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह की कार्यवाही हो सकती है। गौरतलब है कि कल शाम से ही पाकिस्तान ने अपनी बौखलाहट निकालने के लिए सीमा पर जबरदस्त गोलीबारी शुरू कर थी। जो अभी भी जारी है। लेकिन भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान की तीन चौकियों को नष्ट कर दिया है।
Last Updated Feb 27, 2019, 12:25 PM IST