श्रीनगर: समाचार एजेन्सी से मिली खबरों के मुताबिक सर काटने जैसी अपनी घिनौनी करतूतों के लिए बदनाम पाकिस्तानी सेना की सबसे बर्बर टुकड़ी बॉर्डर एक्शन टीम के लगभग तीन जवानों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। उनके साथ चार आतंकवादी भी थे, जो मारे गए हैं। 

एजेन्सी ने इस मारे गए आतंकियों की सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं। लेकिन अभी तक आधिकारिक सूत्रों से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की आशंका का देखते हुए  जारी की गई एडवायजरी के बाद शनिवार को पाकिस्तान ने एकबार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी जारी रही।  सीमा पर पाकिस्‍तानी गोलीबारी का जवाब देने के लिए भारतीय तोपखाने ने भी अपना मुंह खोल दिया। 

पाकि‍स्‍तानी की ओर से जारी गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बैट (बार्डर एक्शन टीम) के 5 से 7 सैनिक ढेर कर दिया। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीते 36 घंटों से कैकन सेक्टर में पाकिस्तानी बैट टीम घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. बताया जा रहा है कि बैट टीम के 5 से 7 ढेर कर दिए गए हैं. उनके 4 शव अभी भी सीमा पर ही पड़े हुए हैं. भारी गोलीबारी के चलते अभी तक शवों को नहीं उठाया गया है.


इन आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा कर रहे यात्री थे। लेकिन भारतीय सेना ने सभी आतंकियों को कार्रवाई में मार गिराया। 

भारतीय सेना की इस कार्रवाई में अभी तक 5 से 7 आतंकियों या फिर पाकिस्तानी बैट के जवानों के मारे जाने की खबर है। जिसमें से चार लाशें पाकिस्तानी चौकी के नज़दीक देखी गई हैं। ये आतंकी न होकर पाकिस्तान के एसएसजी कमांडो भी हो सकते हैं। 

फिलहाल पाकिस्तानी सेना इन शवों को ढूंढने के लिए अपने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।