अमेरिका से भारत को 72(बहत्तर) हजार 7.62 सिग सॉअर रायफलें मिलने वाली हैं। फास्ट ट्रैक प्रोसिजर के तहत यह रायफलें एक साल के अंदर भारतीय सेना को मिलेंगी। यह रायफलें भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों को दी जाएगी।
भारत ने अमेरिका से 72 हजार सिग सॉअर असॉल्ट राइफल खरीदने का एक समझौता किया है। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
यह सौदा फास्ट ट्रैक प्रोसिजर के तहत किया जा रहा है। भारतीय सेना को इन रायफलों की जरुरत काफी समय से थी।
हाल फिलहाल में भारत की ओर से यह सबसे बड़े पैमाने पर किया गया रक्षा सौदा है।
सिग सॉअर रायफलों की खरीद को इस महीने की शुरुआत में ही मंजूरी दे दी गई थी। यह रायफलें अमेरिकी सेना के साथ ही यूरोप के कई देश भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह नई अमेरिकी रायफलें पुरानी इन्सास बंदूकों की जगह इस्तेमाल की जाएंगी।
इससे पहले आधुनिकीकरण की प्रक्रिया के तहत अक्टूबर 2017 में सेना ने लगभग सात लाख राइफल, 44 हजार लाइट मशीन गन(एलएमजी) और 44600 कार्बाइन की खरीद की प्रक्रिया शुरू की थी।
इसके बाद सेना ने वैश्विक बाजार से राइफल खरीदने का काम शुरू किया था। सेना के लिए जरूरी राइफलों की खरीद में काफी देरी हो चुकी है। भारतीय सेना को लगभग सात लाख 7.62x51 एमएम की राइफलों की जरूरत है।
Last Updated Feb 12, 2019, 7:00 PM IST