पाकिस्तान में तैनात भारतीय राजनयिकों को लगातार गलत व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। उनका अवैध तरीके से पीछा किया जाता है। इस बार तो उनका सोशल मीडिया एकाउंट हैक करने की भी कोशिश की गई। इस बारे में औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने भारतीय राजदूत और उनके जूनियर अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में गलत व्यवहार किया।
यही नहीं एक अधिकारी का सोशल मीडिया एकाउंट हैक करने की भी कोशिश की गई।
पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में एक पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ गलत व्यवहार और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने की कोशिश को लेकर 10 जनवरी को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी।
भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के सामने दर्ज कराए गए अपने विरोध में कहा है कि पाकिस्तान के एक सुरक्षाधिकारी ने भारतीय उच्चायुक्त और डिप्टी हाईकमीश्नर का पीछा किया और उनपर कड़ी नजर रखी जब वह एक शादी के रिसेप्शन में हिस्सा लेने के लिए 4 दिसंबर को होटल पहुंचे थे।
भारतीय पक्ष ने दूसरे सचिव (सेकेंड सेक्रेटरी) के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने की कोशिशों के बारे में भी शिकायत की है।
सेकेंड सेक्रेटरी के एक रिश्तेदार के अकाउंट को भी हैक करने की कोशिश हुई हैं।
वहीं सेक्रेटरी को फेसबुक से कई ईमेल मिले है कि कोई अज्ञात शख्स उनके अकाउंट को लगातर लॉग इन करने की कोशिश कर रहा है।
Last Updated Jan 15, 2019, 7:46 PM IST