मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से देश के नागरिकों को वॉट्सऐप पर आने वाले कॉल्स के लिए चेतावनी जारी की है। अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया एप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है तो ये उनके लिए सचेत किया है।
नई दिल्ली। मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से देश के नागरिकों को वॉट्सऐप पर आने वाले कॉल्स के लिए चेतावनी जारी की है। अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया एप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है तो ये उनके लिए सचेत किया है। अगर किसी को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर किसी तरह की वॉट्सऐप कॉल आती है तो यह एक फ्रॉड कॉल हो सकती है।
स्पैम कॉल्स को ब्लाक करने की भी मिल रही सुविधा
व्हाट्सएप उपयोगकर्ता ऐसे स्कैम कॉल को रोकने के लिए अतिरिक्त उपाय कर सकते हैं। वे 'अज्ञात कॉलों को बंद' कर सकते हैं। जिसका अर्थ है कि उनके कांटेक्ट लिस्ट में सेव न होने वाले नंबरों की कॉल उन्हें नहीं आएगी। व्हाट्सएप पर विशिष्ट नंबरों को ब्लॉक भी किया जा सकता है। हालांकि ये उपाय पूरी तरह से स्पैम कॉल को नहीं रोकते हैं, लेकिन बार-बार आने वाली ऐसी कॉल को रोकने में काफी कारगर हो सकती है।
DOT ने WhatsApp Call को लेकर यूजर्स को किया सचेत
मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया है कि अगर कोई भी ऐसी व्हाट्सएप काल आती है, जो धमकी भरी हो तो या मोबाइल नंबर डिस्कनेटक् करने जैसी हो तो एलर्ट हो जाएं। स्कैमर्स झूठ बोलकर यूजर्स को फंसाते हैं और फिर उनके साथ आनलाइन ठगी करते हैँ। DOT ने दोहराया है कि वह किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह देता है। ऐसी कॉल आने पर कोई भी जानकारी साझा न करने का भी आग्रह करता है।
Beware of any foreign origin numbers pretending to be @DoT_India officials.
— DoT India (@DoT_India) March 30, 2024
Report at #Chakshu 👇 for any suspected fraud communications. https://t.co/Ziv4eUbPZ6
Press release 👇https://t.co/jes5XT3HZj#Besafe #BeAlert #DigitalSafeIndia @neerajmittalias pic.twitter.com/zxeFG2PtUo
नंबर से आए कॉल तो रहें सावधान
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि किसी भी मोबाइल यूजर को इस तरह की कॉल्स भारत सरकार की ओर से नहीं की जा रही है। ऐसे में मोबाइल यूजर किसी भी विदेशी नंबर जैसे +92-xxxxxxxxxx से आने वाली वॉट्सऐप कॉल को किसी भी सूरत में रिसीव न करें।
चक्षु पोर्टल पर तुरंत करें इन नंबरों से आने वाली कॉल्स की शिकायत
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कहा है कि वॉट्सऐप कॉल पर हुए किसी भी तरह के फ्रॉड को रिपोर्ट के लिए भारत सरकार का चक्षु पोर्टल (Chakshu-Report Suspected Fraud Communications) इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी पोर्टल पर 'Know your mobile connections' सुविधा का उपयोग करके अपने मोबाइल कनेक्शन को सत्यापित करने और किसी भी ऐसे कनेक्शन की रिपोर्ट की जा सकती है, जो आपका नहीं है। मोबाइल यूजर संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi portal) पर भी जाकर अपने मोबाइल कनेक्शन को लेकर अपडेटेड जानकारी ले सकते हैं। किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1920 पर कॉल की जा सकती है।साथ ही www.cybercrime.gov.in पर भी विजिट की जा सकती है।
ये भी पढ़ें.....
Viral Video: हरियाणा में व्यस्त सड़क पर भैंसे की सवारी का स्टंट...इंटरनेट पर तोड़ रहा रिकार्ड
Last Updated Apr 1, 2024, 9:40 AM IST