नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से 7 हजार ट्रेनों का शिड्यूल बदल दिया है। इसकी जगह रेल विभाग ने नया टाइम टेबल लांच किया है। जिसके मुताबिक रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड को 5 मिनट से लेकर 3.25 घंटे तक बढ़ा दिया है जिसकी वजह से ये टाइम टेबल बदला गया है। इसके चलते रेलवे की 16 ज़ोन की ट्रेनों का समय बदल दिया गया है।  इसमें उत्तर रेलवे की भी 167 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। 

कुल मिलाकर 7 हजार ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। 

भारतीय रेलवे हर साल 1 जुलाई को अपनी समय सारणी में बदलाव करता है। लेकिन इस साल सबसे ज्यादा 7 हजार ट्रेनों का समय बदला गया है।  टाइम टेबल के साथ-साथ कुछ गाड़ियों के नाम भी बदले गए हैं। 

ट्रेनों का समय बदलने के साथ ही पहली जुलाई से कुछ नई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है।  पहली जुलाई से चलने वाली ये हैं नई ट्रेनें
हैं मालदा टाउन- सूरत एक्सप्रेस, रांची- कामाख्या एक्सप्रेस, रांची- जयनगर एक्सप्रेस, रांची- दुमका एक्सप्रेस, पटना- हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, रांची- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस समेत कई नई ट्रेन शुरू की जा रही है।