केन्द्र की नरेन्द्र मोदी-2 सरकार के बजट ने शेयर बाजार को निराश किया है। बाजार में तीसरे दिन लगातार गिरावट जारी है। आज भी बाजार में गिरावट का रूख देखने को मिल रहा है। जबकि सोमवार को बाजार में पिछले नौ महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

आज सुबह बाजार खुलने के वक्त सेंसेक्स हरे निशान में खुला लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार ने नीचे की तरफ गोता लगाना शुरू किया है और अभी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 122.39 अंकों की गिरावट के साथ 38598.18 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 27 अंकों की गिरावट के साथ 11,531.60 पर खुला।

बजट के बाद बाजार में आज तीसरे दिन गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को ही शेयर बाजार में 9 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अगर आंकड़ों को देखें तो पिछले दो कारोबारी सत्र में निवेशकों को 5.6 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। वर्तमान में सेंसेक्स  38,598.18 के स्तर पर जबकि निफ्टी 11,534.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स में 793 अंक की गिरावट देखने को मिली थी, जबकि निफ्टी में 253 अंकों की गिरावट आयी। बजट के बाद ये साल की पहली बढ़ी गिरावट है। अगर बाजार के आंकड़ों को देखें तो बजट के बाद महज दो कारोबारी दिनों में निवेशकों ने 5.60 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।

 बाजार के जानकारों का कहना है कि बजट से निवेशकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन बजट निवेशकों की उम्मीद के मुताबिक नहीं आया। जिसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में अस्थिरता का असर भी भारतीय शेयर बाजार में दिख रहा है। उनका कहना है कि अभी बाजार में और गिरावट आ सकती है। लिहाजा निवेशकों को संभलकर निवेश करना चाहिए।