)
अजय चौटाला समर्थक कार्यालयों से उतार रहे हैं इनेलो के झंडे-बैनर
जींद(हरियाणा)- इंडियन नेशनल लोकदल के दो फाड़ होने का असर अब पार्टी कार्यालयों पर दिखने लगा है। अजय चौटाला द्वारा नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद समर्थक पार्टी के झंडे और बैनर से तौबा करवे लगे हैं। जींद में इनेलो के कार्यालय से पार्टी का झंडा और बैनर उतार दिया गया है। जिला कार्यलय पर अब अजय समर्थकों का कब्जा हो गया है। समर्थकों के मुताबिक जिला कार्यालय पर अब नई पार्टी का नया झंडा लगेगा।
जींद(हरियाणा)- इंडियन नेशनल लोकदल के दो फाड़ होने का असर अब पार्टी कार्यालयों पर दिखने लगा है। अजय चौटाला द्वारा नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद समर्थक पार्टी के झंडे और बैनर से तौबा करवे लगे हैं। जींद में इनेलो के कार्यालय से पार्टी का झंडा और बैनर उतार दिया गया है। जिला कार्यलय पर अब अजय समर्थकों का कब्जा हो गया है। समर्थकों के मुताबिक जिला कार्यालय पर अब नई पार्टी का नया झंडा लगेगा।