नीतीश कुमार सुशासन बाबू के नाम से जाने जाते हैं। लेकिन उनके राज में मासूम बच्चे भूख और गरीबी से दम तोड़ रहे हैं। बिहार में सुशासनी सरकार के मुंह पर कालिख पोतने वाली यह घटना बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय थाने की है। 

यहां के मुसहरी टोले की महादलित बस्ती में दवा और भोजन के बिना दो बच्चे भूख से तड़प-तड़प कर मर गए, लेकिन उनकी सुध किसी ने नहीं ली।

इन बच्चों का पिता सड़क जाम करने जैसे मामूली अपराध में जेल में बंद है। जबकि उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे भूख और बीमारी से जूझ रहे थे। राशन के लिए इन बच्चों की मां ने अधिकारियों के दरवाजे पर गुहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

बाद में जब मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो आनन-फानन में 20 किलो चावल और गेहूं भिजवाया गया। लेकिन क्या यह राहत इन बच्चों की जिंदगी वापस लौटा पाएगी।