केरल के अलपुझा की कार्तियानी अम्मा ने इतिहास रच दिया है। 96 साल की इस बुजुर्ग महिला को पढ़ाई का ऐसा चस्का लगा, कि उन्होंने परीक्षा में 98(अट्ठानबे) प्रतिशत नंबर लाकर सबको चौंका दिया। 

कार्तियानी अम्मा को केरल सरकार द्वारा चलाए जा रहे अक्षरलक्षम साक्षतरा मिशन की परीक्षा में 98 फीसदी नंबर मिले हैं। वह इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाली सबसे बुजुर्ग महिला थीं। इस परीक्षा में लगभग 43 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। 
इन परीक्षाओं में लेखन, पाठन और गणित की जांच होती है।  

कार्तियानी अम्मा का सपना है कि वह 100 साल की उम्र से पहले 10वीं की परीक्षा पास कर लें। कुछ ही महीने पहले ही अक्षरलक्षम मिशन के तहत एक और परीक्षा में अम्मा ने पूरे नंबर हासिल किए थे। 

यह परीक्षा इसी साल अगस्त में हुई थी, जिसके नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। 

 कार्तियानी अम्मा इससे पहले भी कई परीक्षाएं दे चुकी हैं। 

इस बार की परीक्षा में 80 कैदियों ने भी हिस्सा लिया था।