आईपीएस सुसाइड केस के राज फाश के लिए अदालत से गुहार

याचिका दायर करने वाले वकील का तर्क है कि इस केस में पुलिस महकमा अपने ही एक युवा अधिकारी को इन्साफ दिलाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

कानपुर- आईपीएस सुरेन्द्र दास की आत्महत्या के मामले में रहस्य से पर्दा उठाने के लिये कानपुर के एक वकील ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कानपुर बार एसोसिएशन के सदस्य प्रमोद कुमार सक्सेना ने चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी देकर अपील की है कि आईपीएस को आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाले शख्स की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाय। कोर्ट ने अपील पर सुनवाई के लिए 22 सितंबर की तारीख दी है। याचिका दायर करने वाले वकील का तर्क है कि इस केस में पुलिस महकमा अपने ही एक युवा अधिकारी को इन्साफ दिलाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिले के एसएसपी और राज्य के पुलिस महानिदेशक के मीडिया में आए बयान परस्पर विरोधाभास हैं। जबकि आईपीएस के सुसाइड नोट से साफ है कि उन्होंने अपनी पत्नी के व्यवहार से दुखी होकर जान दी है। उन्होंने अदालत से अपील की है कि डीजीपी से उनके बयान का स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए।
 

Related Video