जानकारी के मुताबिक इराक के बगदाद के ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया गया है और यहां पास में ही पांच रॉकेट दागे गए। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इसकी जिम्मेदारी भी किसी ने नहीं ली है। इराक में लगातार अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है।
नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया गया। ईरान ने अमेरिकी दूतावास के पास पांच रॉकेट दागे। अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आ रही है। लेकिन इराक में अमेरिकी दूतावास और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। दो दिन पहले ही अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमला किया गया था। जिसमें 34 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक इराक के बगदाद के ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया गया है और यहां पास में ही पांच रॉकेट दागे गए। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इसकी जिम्मेदारी भी किसी ने नहीं ली है। इराक में लगातार अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
लेकिन दो दिन पहले ही अमेरिका ने दावा किया था कि ईरान के एक हमले में उसके 34 सैनिक घायल हो गए थे। ये हमले ईरान की तरफ से किए थे। बगदाद में मौजूद अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि अभी तक इन हमलों के लिए किसी भी विद्रोह गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इसका सीधा आरोप ईरान पर लग रहे हैं। हालांकि इराक में मौजूद कई विद्रोही गुट को ईरान समर्थन देता है। अमेरिका और ईरान के बीच ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हवाई हमले में मौत के बाद से ही तनाव बढ़ गया है।
ईरान ने खुलेतौर पर अमेरिका से बदला लेने की बात कही है और वहीं अमेरिका ने ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। लेकिन वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कहा था कि अमेरिका शांति चाहता है लेकिन ईरान ने सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात कही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों के बीच लड़ाई टालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। चीन से लेकर रूस तक ईरान का साथ दे रहे हैं वहीं अन्य देश अमेरिका के साथ हैं।
Last Updated Jan 27, 2020, 7:44 AM IST