असल में कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। हालांकि दोनों के बीच रिश्तों में पहले से ही तनातनी चल रही था। लेकिन कासिम की मौत ने दोनों के तनावपूर्ण रिश्तों और इजाफा हुआ है। ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर उसने ईरान पर हमला किया तो उसे खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे।
नई दिल्ली। ईरान ने अमेरिका से बदला लेने के लिए सीक्रेट प्लान तैयार किया है। इस के तहत ईरान ने 13 प्लान तरह के तैयार किए हैं। जिसके तहत ईरान अमेरिका से बदला लेगा। ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है कि वह अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेगा।
असल में कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। हालांकि दोनों के बीच रिश्तों में पहले से ही तनातनी चल रही था। लेकिन कासिम की मौत ने दोनों के तनावपूर्ण रिश्तों और इजाफा हुआ है। ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर उसने ईरान पर हमला किया तो उसे खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे। कल ही ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने काह कि अगर अमेरिका उसके 52 ठिकानों को निशाना बनाता है तो वह अमेरिका के 290 ठिकानों को निशाना बनाएगा।
हालांकि अभी तक ईरान ने अमेरिका पर किसी भी तरह का हमला नहीं किया है। हालांकि इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी भी अमेरिकी सैनिक के मारे जाने की खबर नहीं है। लेकिन पिछले एक महीने के दौरान अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर इराक ने विद्रोहियों ने 14 बार रॉकेट दागे हैं। फिलहाल ईरान अमेरिका पर हमले के लिए प्लान तैयार कर रहा है और राष्ट्रीय सुरक्षा कॉउंसिल के प्रमुख अली शमखानी का इस बारे में अहम बयान आया है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ईरान अमेरिका से बदला लेने के लिए प्लान तैयार कर रहा है। ईरान अमेरिका से बदला लेने के लिए 13 तरह के प्लान तैयार कर रहा है। ताकि अगर एक विफल रहा तो दूसरा प्लान इस्तेमाल करेगा। गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को ही अमेरिकी हमले में ईरान के सुप्रीम कमांडर कासिम सुलेमानी समेत सात लोगों की मौत हो गई थी और इसके बाद दूसरे हमले में सात लोग मारे गए थे। जिसके बाद दोनों देशों के रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं।
Last Updated Jan 8, 2020, 7:28 AM IST