अकसर केन्द्र की बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाली कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना के सोशल मीडिया से गायब हो जाने के राजनैतिक मायने निकाले जाने लगे हैं। दो दिन पहले ही दिव्या ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी और उसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट डिलीट कर दिया।

फिलहाल दिव्या कांग्रेस ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया में चर्चा बनी हुई है। लोग संभावना जता रहे हैं कि दिव्या ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है। क्योंकि दिव्या ने दो दिन पहले ही ट्विटर पर सीतारमण को बधाई दी थी। दिव्या कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की प्रमुख हैं। हालांकि कांग्रेस उनके पार्टी को छोड़ने की खबरों को खारिज कर रही हैं।

सोशल मीडिया में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार के बाद दिव्या स्पंदना ने पार्टी के सोशल मीडिया हेड का पद छोड़ दिया है। हालांकि दिव्या ने सीतारमण को बधाई तो दी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने देश की गिर रही जीडीपी को लेकर भी तंज कसा था। दिव्या ने अपने ट्विट में लिखा था कि एक महिला होने के नाते से यह गर्व का समय है।

दिव्या ने लिखा था कि 'साल 1970 में इंदिरा गांधी जी के बाद आपने बतौर महिला वित्त मंत्री का पद संभाला था और अब इसके लिए बधाई निर्मला सीतारमण। मुझे यकीन है कि आप अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए कोशिश करेंगी. आपको हमारा समर्थन है।  शुभकामनाएं.'

कुछ दो महीने पहले ही कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देकर शिवसेना की सदस्यता ले ली थी। प्रियंका भी मुखर होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले रहती थी। वहीं दिव्या भी कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रही। लेकिन वित्त मंत्री को बधाई देना और फिर सोशल मीडिया एकाउंट को डिलीट करने के बाद लगता है कि दिव्या आने वाले दिनों में कोई बड़ा राजनैतिक धमाका कर सकती हैं।