शुक्रवार को श्रीनगर की जामिया मस्जिद का एक वीडियो रिकॉर्ड हुआ है जिसमें एक नकाबपोश आईएस का झंडा फहरा रहा है। यह नकाबपोश हुर्रियत नेता मीरवाइज़ उमर फारूक मजहबी के तकरीर देने वाली जगह पर चढ़कर हंगामा भी मचा रहा है। 

 

यह मस्जिद श्रीनगर के संवेदनशील नौहट्टा इलाके में स्थित है। इस वीडियो में झंडा लहराने के साथ भारत विरोधी नारेबाजी भी की जा रही है। 

हालांकि इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने इन नकाबपोशों को रोकने की कोशिश की। लोगों और नकाबपोशों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। 

यह वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसिया चौकन्नी हो गई हैं।  मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। 

शुक्रवार को राज्‍य की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्‍य में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से जारी अलर्ट को मानने से इनकार कर दिया था। उनके इस इनकार के ठीक बाद यह घटना हुई है।

इसी मस्जिद के बाहर दो साल पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या की गई थी। 

जामिया मस्जिद, जम्‍मू कश्‍मीर की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है। इसमें एक बार में करीब 34,000 लोग नमाज पढ़ सकते हैं।