तेज प्रताप यादव का बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ब्रज में प्रवास पर आना काफी सवाल उठा रहा है। वह कई दिनों से मथुरा और ब्रज में राधाकृष्ण के लीला स्थलों के दर्शन कर रहे हैं और भजन संध्या में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में क्या खटपट चल रही है? क्योंकि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर ब्रज में प्रवास पर हैं। तेज प्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से ब्रज में हैं और वह भगवान कृष्ण की जन्मस्थली के दर्शन कर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव का बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ब्रज में प्रवास पर आना काफी सवाल उठा रहा है। वह कई दिनों से मथुरा और ब्रज में राधाकृष्ण के लीला स्थलों के दर्शन कर रहे हैं और भजन संध्या में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। इस साल के आखिर तक बिहार में होने वाले आम चुनाव होने हैं। उससे पहले लालू परिवार में दोनों भाईयों के बीच मतभेद की खबरें आ रही हैं।
क्योंकि पिछले दिनों पार्टी के सीएम के चेहरे तेजस्वी यादव द्वारा तेज प्रताप की साली करिश्मा को पार्टी में शामिल में किया था, उस वक्त तेज प्रताप ने अपनी नाराजगी जता दी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में तेजस्वी ने इस बारे में नहीं बताया। हालांकि तेज प्रताप मथुरा में पूजा अर्चना कर रहे हैं और वह राजद की जीत की मनोकामना कर प्राचीन महादेव मंदिरों में पूजा अर्चना की।
गौरतलब है कि तेज प्रताप अपने वैवाहिक जीवन में दिक्कतों के बाद लगातार बृज और मथुरा आ रहे हैं। यहां वह गांयों के साथ समय बिताते और राधे राधे का जाप करते हैं। पिछले कुछ दिनों से तेज प्रताप मथुरा और बृज में जबकि बिहार में पार्टी चुनाव में जुटी हुई है। हालांकि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में तेज प्रताप ने पार्टी के खिलाफ बागी तेवर दिखाए थे और इसके बाद चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भी भुगतान पडा़ था।
Last Updated Jul 6, 2020, 3:28 PM IST