नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा तोपों से हमला कर आतंकी कैंपों को नष्ट करने के बाद अब पाकिस्तान अपनी सीमा पर तोपों को तैनात कर रहा है। हालांकि भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सीमा पर तोपों को तैनात किया था। लेकिन अब पाकिस्तान इनकी संख्या बढ़ा रहा है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा सीज फायर का उल्लंघन करने के बाद मुंहतोड़ जवाब दिया था। भारतीय सेना ने बोफोर्स तोपों के जरिए पाकिस्तान की सीमा के पास मौजूद तीन लॉच पैड को तबाह कर दिया था। इसके साथ ही भारतीय सेना के हमले में पाकिस्तान के दस से ज्यादा सैनिक मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है। हालांकि पाकिस्तान के मंत्री और नेता भारत पर परमाणु हमले की बात कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तानी सेना फिर से तोपों को सीमा पर तैनात कर रही है। असल में पाकिस्तान भारतीय सीमा पर बमबारी कर आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहता है। 

गौरतलब है कि तीन दिन पहले कश्मीर में उड़ी के तंगडार सेक्टर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि दो दिन से पाकिस्तानी सेना ने सीज फायर का उल्लंघन नहीं किया है। लेकिन उसको लगता है कि भारत कभी भी पाकिस्तान को फिर से मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। असल मे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर तोप स्ट्राइक की है। जिसके कारण पाकिस्तान में इमरान खान सरकार घर में घिर गई है।

विपक्षी दल इमरान खान सरकार को घेर रहे और विपक्षी दलों ने आजादी मोर्चा निकालने का फैसला किया है। जिसके कारण इमरान खान सरकार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। लिहाजा जनता का ध्यान भटकाने के लिए इमरान खान सरकार सेना की मदद ले रही है। पाकिस्तान सेना दावा कर रही है कि उसने भारत के कई सैनिकों को मारा है। लेकिन सच्चाई पाकिस्तान जनता अच्छी तरह से जानती है। असल में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाक हर मोर्च पर कश्मीर के मुद्दे को लेकर विफल साबित हो चुका है। इसलिए वह आतंकियों को कश्मीर में दाखिल करवाकर हालात को खराब करने का प्रयास कर रहा है।