अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के लिए यूपी पुलिस नए सिरे से तैयारी कर रही है। यूपी सरकार ने अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी और राज्य के पुलिस महानिदेशक ने बरेली, कानपुर, प्रयागराज जोन के एडीजी से तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों के नाम मांगे हैं। जो अयोध्या की सुरक्षा के ले तैनात होंगे। रामनगरी की सुरक्षा के लिए तीनों जोनों से 100-100 सिपाहियों के नाम मांगे गए हैं।

असल में अयोध्या में आंतकी हमले की आशंका है और इसके लिए यूपी पुलिस ने वहां की सुरक्षा बढ़ाई है। हालांकि अयोध्या की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। जिसके कारण राज्य के साथ साथ केन्द्र सरकार के कई अर्धसैनिक बल वहां तैनात हैं।

लेकिन जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के निशाने पर अयोध्या है। राज्य में अयोध्या ही नहीं बल्कि काशी और मथुरा भी निशाने पर है। लेकिन राज्य सरकार ने अयोध्या के लिए  3 जोन से तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों को अयोध्या में तैनात करने का फैसला किया है।

हालांकि अभी राममंदिर और विवादित बाबरी मस्जिद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है और अगले दो महीनों में इसका फैसला आना है। लिहाजा इसके लिए भी राज्य सरकार ने अयोध्या की सुरक्षा की तैयारी की रणनीति बनाई है। 

डीजीपी ने जोन के पुलिस अपर महानिदेशकों को दो आदेश दिए हैं इसके तहत पुलिसकर्मियों की छवि साफ होनी चाहिए और वो अयोध्या के मूल निवासी नहीं होने चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट में रोजाना हो रही सुनवाई को देखते हुए भी एहतियात के तौर पर अयोध्या की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।

फिलहाल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं को शुरू किया है। अयोध्या में जल्द ही एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और इसके साथ ही विश्व की सबसे ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति भी स्थापित होनी है।