जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई  के लिए काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को व्हाट्सएप के जरिये सैन्य ठिकानों और सेना की मूवमेंट की वीडियो बनाकर भेजा करता था। आरोपी की पहचान किश्तवाड़ के ही रहने वाले शहरान शेख के रूप में हुई है। उसने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चनैनी नाशरी टनल का एक वीडियो भी अपने आकाओं को व्हाट्सएप के जरिये भेजा था। उसका संबंध आईएसआई और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन से बताया जा रहा है। 

सूत्रों के अनुसार, इस शख्स ने सेना की स्पेशल फोर्सेस की वीडियो भी आईएसआई को भेजी थीं। पाकिस्तान में बैठे हरकत उल मुजाहिदीन के आकाओं ने इसे आदेश दिया था कि राजनेताओं की रैलियों की वीडियो बनाकर उनको भेजे। इससे साफ हो जाता है कि आतंकी संगठन जम्मू में भी आतंक को चरम सीमा पर पहुंचाना चाहते हैं। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पाकिस्तान आईएसआई के एजेंट को यह भी आदेश था कि वह किश्तवाड़ में लगे सीआरपीएफ के जवानों से हथियार छीने। अब सुरक्षा एजेंसियों को इस बात का संदेह है कि भाजपा के दो नेताओं की हत्या की तर्ज पर आने वाले समय में किश्तवाड़ में कई और लोगों को निशाना बनाया जा सकता है।

सुरक्षा बलों को शहरान के आईएसआई के एजेंट होने की जानकारी तब मिली थी जब साल की शुरुआत में सीआईएसएफ के कैंप में हुए एक कार्यक्रम के वीडियो में उसे कैंप की वीडियोग्राफी करते देखा गया। सुरक्षा बलों ने जब इसके और सबूत खंगाले तो पता चला कि वह किश्तवाड़ और पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन हरकत उल मुजाहिदीन के व्हाट्सएप ग्रुप में सुरक्षा संस्थानों के वीडियो भेजा करता था।