बेंजामिन नेतन्याहू रिकॉर्ड पांचवीं बार बनेंगे पीएम। सत्ता संभालने के साथ ही नेतन्याहू इजराइल के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहने वाले पीएम बन जाएंगे। इस तरह वह इजरायल के जनक कहे जानेवाले डेविड बेन से आगे निकल जाएंगे।
इजराइल में हुए आम चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। खास बात यह है कि सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ रहे दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों के बीच मुकाबला काफी कड़ा रहा। लगभग 98 प्रतिशत वोटों की गणना के बाद नेतन्याहू की अगुवाई वाले दक्षिणपंथी गठबंधन ने वाम दलों के गठबंधन पर बढ़त बना ली। इजराइल की संसद नेसेट में 120 सीटें हैं।
नेतन्याहू की लिकुड पार्टी और उसके परंपरागत राष्ट्रवादी सहयोगी दलों ने 65 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं सेवानिवृत्त जनरल बेनी गैंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन को 55 सीटें मिली हैं। जनरल गैंट्स साफ-सुथरी राजनीति का वादा कर नेतन्याहू को कड़ी चुनौती दे रहे थे। खास बात यह है कि अभी चुनाव के नतीजे आधिकारिक तौर पर जारी नहीं हुए हैं। अभी तक के अनुमान के मुताबिक, नेतन्याहू के लिकुड पार्टी को 35 और ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को भी 35 सीटें मिली हैं। दोनों दलों को एक समान 27 प्रतिशत वोट मिले हैं। लेकिन नेतन्याहू का गठबंधन 65 सीटों पर जीता है।
यह भी पढ़ें - पीएम मोदी का इस्राइली दांव, चुनाव जीते तो खत्म होगा जम्मू-कश्मीर में 35A
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास दोस्त नेतन्याहू को लोकसभा चुनावों में जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्यारे मित्र बीबी, बधाई। आप भारत के एक महान दोस्त हो। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मुझे आपके साथ मिलकर काम करने का इंतजार है।'
My dear friend Bibi, Congratulations! You are a great friend of India, and I look forward to continuing to work with you to take our bilateral partnership to new heights. @netanyahu
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2019
पीएम मोदी और नेतन्याहू की दोस्ती छिपी नहीं है। दोनों नेता कई मंचों पर इसका इजहार कर चुके हैं। जनवरी, 2018 में नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत हिब्रू भाषा में की। यही नहीं उन्होंने नेतन्याहू को दोस्त 'बीबी' कहकर भी संबोधित किया। इससे पहले, साल 2017 में जब पीएम मोदी इजराइल के दौरे पर गए थे तो नेतन्याहू ने उनकी अगवानी करते हुए हिंदी में कहा था, 'आपका स्वागत है, मेरे दोस्त।'
यह भी पढ़ें - मोदी का 'मैं भी चौकीदार' का नारा इजराइल में भी हिट, नेतन्याहू ने खुद को बताया ‘मिस्टर सिक्योरिटी’
मोदी के 'चौकीदार' अभियान की तर्ज पर प्रचार
नेतन्याहू की मोदी से मित्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ‘मैं हूं चौकीदार’ अभियान की तर्ज पर अपने चुनावी कैंपेन में खुद को ‘मिस्टर सिक्योरिटी’ के तौर पर प्रोजेक्ट किया। इजराइल से भारत की बढ़ती नजदीकी का असर सामरिक रणनीति पर भी नजर आता है। इजराइल की तरह अब भारत भी आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक रणनीति पर काम कर रहा है।
इतिहास की दहलीज पर पहुंचे नेतन्याहू
सत्ता संभालने के साथ ही नेतन्याहू इजरायल के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहने वाले पीएम बन जाएंगे। इस तरह वह इजरायल के जनक कहे जानेवाले डेविड बेन से आगे निकल जाएंगे।
Last Updated Apr 10, 2019, 5:06 PM IST