इस्राइल ने पुलवामा हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस्राइल राजदूत डा. रोन मालका ने कहा है कि उनका देश भारत को आतंकवाद के खिलाफ बिना शर्त समर्थन देने को तैयार है। इस मदद को 'कोई सीमा' नहीं होगी। भारत के करीबी दोस्त इस्राइल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए इस्राइल जैसे  किसी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है। 

इस्राइल के नए राजदूत डा. रोन मालका ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस्राइल भारत की कहां तक मदद कर सकता है। उन्होंने कहा, इस्राइल ने बिना शर्त मदद की पेशकश की है। भारत को अपने बचाव के लिए जिस भी चीज की जरूरत होगी उनका देश उपलब्ध कराने को तैयार है। 

खुद इस्राइली सेना में अधिकारी  रह चुके डा. रोन ने कहा, दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। इसका मिलकर खात्मा किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'हम भारत की मदद करेंगे। अपनी सूचनाएं और तकनीक साझा करेंगे। हम अपने महत्वपूर्ण दोस्त की वास्तव में मदद करना चाहते हैं।'

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनसे साफ कहा है कि भारत एक महत्वपूर्ण साझीदार है। वह अहम दोस्त है और हम भारत के साथ अपने संबंधों को और गहरा बनाना चाहते हैं। हम उनके साथ अपनी समझ साझा करना चाहते हैं। 

डा. रोन ने कहा, भारत को मजबूत बनाकर इस्राइल विश्व में स्थिरता लाने में मदद करना चाहता है। विश्व में स्थिरता के लिए भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है। हम दुनिया को रहने के लिए एक अच्छी जगह बनाना चाहते हैं। इससे पहले, पुलवामा हमले को लेकर इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया था।  

उन्होंने कहा था, 'मेरे प्‍यारे मित्र, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हम भारत के लोगों और सुरक्षाब लों के साथ खड़े हैं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं।' 

इससे पहले भारत में इस्राइली राजदूत डा. रोन मलका ने कहा था, 'पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की इजरायल कड़ी निंदा करता है और इन मुश्किल हालात में हम अपने भारतीय दोस्तों के साथ खड़े हैं। इस भयावह घड़ी में हम शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों, भारत के लोगों और भारत सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं।' 

(इनपुट पीटीआई से)