लोकसभा चुनावों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी लोगों के घर और ऑफिस में आयकर विभाग की रेड से देश का चुनावी माहौल गर्मा गया है। कांग्रेस केन्द्र सरकार पर विपक्ष पर दबाव बनाने का आरोप लगा है। लेकिन इतना तो तय है कि इस रेड से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

मध्य प्रदेश में आयकल विभाग की रेड अभी भी जारी है। चुनावी माहौल के बीच में विपक्ष को सरकार पर आरोप लगाने का मौका तो मिल गया है, लेकिन मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। असल में ये रेड कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नजदीकों के घरों और ऑफिस में पड़े में है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही आयकल विभाग के अफसरों ने कमलनाथ के नजदीकी अश्विन शर्मा के घर सोमवार तड़के तलाश जारी रही।

आयकर विभाग ने रविवार तड़के ही मध्य प्रदेश, नई दिल्ली और गोवा समेत देश के करीब 50 जगहों पर छापेमारी की। जबकि सबसे ज्यादा छापेमारी 35 जगहों पर मध्य प्रदेश में की गई। राज्य में बीजेपी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने करीबी लोगों को संरक्षण दिया हुआ है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदांबरम ने ट्वीट कर कहा है कि उनके घर पर भी आईटी विभाग की टीम छापा मार सकती है। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने राजधानी भोपाल और इंदौर में प्रवीण कक्कड़ के असोसिएट अश्विन शर्मा के घर पर छापा मारा।

हालांकि छापेमारी के दौरान केन्द्रीय सुरक्षा बलों और मध्य प्रदेश पुलिस के बीच गहमागहमी भी हुई। उधर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ऐसा लगता है कि केवल चोरों को ही चौकीदार से शिकायत है।  वहीं कमलनाथ के एक और करीबी आरके मिगलानी के नई दिल्ली आवास यानी ग्रीन पार्क के घर पर भी छापेमारी की गयी। वहीं आयकर विभाग को भोपाल में प्रतीक जोशी के घर से बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है।