नई दिल्ली। दक्षिण भारत के सुपर स्टार विजय के आवास और प्रतिष्ठानों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड से कई अरबों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। आईटी विभाग के अफसरों ने विजय के करीबी लोगों से पूछताछ की। जिसमें अरबों की अवैध संपत्ति के बारे में जानकारी मिली है। अफसरों ने बताया कि विजय को उनकी पिछली फिल्म बिगिल के लिए प्राप्त पैसे और अचल संपत्तियों में उनके निवेश की भी जांच की जा रही है।

आयकर विभाग के अफसरों ने बताया कि अभिनेता विजय सहित तमिल फिल्म उद्योग की हस्तियों से जुड़ी कई संपत्तियों पर छापे पड़े हैं, जिससे 300 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। अफसरों ने कहा कि विजय को उनकी पिछली फिल्म बिगिल के लिए मिले पारिश्रमिक और अचल संपत्तियों में उनके हालिया निवेश की भी जांच की जा रही है।

आईटी विभाग ने चेन्नई के मदुरै में स्थित कई ठिकानों और संपत्तियों पर छापा मारा है और इसमें 77 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी भी जब्त की गई। वहीं आईटी विभाग ने कुछ ही घंटों के बाद फिल्म फाइनेंसर अंबू चेझियान के घर और कार्यालय परिसर और एजीएस समूह के स्वामित्व वाली कंपनियों में भी छापा मारा है।

आईटी विभाग की तरफ से बताया गया है कि आयकर विभाग ने फिल्म उद्योग में 4 प्रमुख खिलाड़ियों के मामले में छापेमारी की है, जिसमें एक निर्माता, एक प्रमुख अभिनेता, उनके वितरक और तमिलनाडु स्थित फाइनेंसर शामिल है। विजय की आगामी फिल्म 'मास्टर' का निर्देशन कैथी के लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म में विजय सेतुपति, मालविका मोहनन, एंड्रिया जेरेमिया, शांतनु भाग्यराज और अर्जुन दास भी हैं।