जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार देर रात आतंकियों ने भाजपा के दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। इनमें भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार शामिल हैं।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने 'माय नेशन' को बताया कि भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की आतंकियों ने देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी।

दोनों को उनके घर के पास गोली मारी गई। अजीत एसएफसी के कर्मचारी थे और भाई अनिल परिहार के साथ घर लौट रहे थे। पुलिस ने आसपास के पूरे इलाके को सील कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। किश्तवाड़ में धारा 144 लगा दी गई है। 

पुलिस सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि इस घटना के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा का हाथ है। पिछले दो-तीन महीनों से जम्मू के डोडा-किश्तवाड़ इलाके से कई युवाओं ने आतंकी संगठनों का हाथ थामा है। इस घटना को युवाओं के आतंकी संगठनों के साथ जाने से जोड़कर देखा जा रहा है। 

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने अनिल परिहार की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि आतंकियों की कायराना हरकत में भाजपा का एक जांबाज कार्यकर्ता शहीद हुआ है। उन्होंने कहा कि जब वह राज्य में भाजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष थे तो अनिल परिहार उनके साथ राज्य सचिव हुआ करते थे।