एक बड़े फैसले के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद का देर रात तबादला कर दिया गया। उनकी जगह डीजीपी प्रिजन दिलबाग सिंह को सूबे के पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने शुक्रवार को अपना चार्ज संभाल लिया। 

देर रात जारी ऑर्डर में एसपी वैद को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर ट्रांसफर किया गया है। कुछ लोग इसे वैद का डिमोशन भी मान रहे हैं क्योंकि उन्हें जो कार्यभार मिला है, वह उससे पहले 2006 बैच के आईएएस ऑफिसर सौगात विश्वास के पास था जो उनसे 20 साल बाद के अधिकारी हैं।

दिलबाग सिंह फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि हाल ही में हुई घटनाओं से गृह मंत्रालय और राज्य सरकार वैद के काम करने के तरीके से खुश नहीं थी। पिछले दिनों पुलिसकर्मियों के 11 रिश्तेदारों के आतंकियों द्वारा अपहरण की घटना को केंद्र सरकार ने कानून व्यवस्था की असफलता मानते हुए वैद का तबादला किया है।

'माय नेशन' से बात करते हुए नए डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर पुलिस को बलशाली करने की होगी। राज्य पुलिस पहले की तरह "अवाम के दुश्मनों" के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेगी। पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों की सुरक्षा पर पूछे गए सवाल पर दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है और पुलिस इसका सामना करने के लिए तैयार है।

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के कई आला अधिकारियों ने 'माय नेशन' से बात करते हुए केंद्र सरकार के इस कदम को हैरान कर देने वाला बताया है। उन्होंने कहा है कि वैद को इस तरह हटाना पूरे पुलिस विभाग का मनोबल गिराएगा। 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने देर रात हुए इस ट्रांसफर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है इतनी क्या जल्दी थी कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के कार्यरत डीजीपी को हटाकर अतिरिक्त प्रभार किसी और को दिया गया।

वहीं, विश्वसनीय सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि आने वाली राज्य प्रशासनिक काउंसिल की मीटिंग में दिलबाग सिंह के नाम पर मुहर लग जाएगी। इसके बाद दिलबाग सिंह पूरे कार्यकाल के लिए राज्य पुलिस की कमान संभाल लेंगे। 

इस बीच, एसपी वैद ने एक ट्वीट में कहा कि वह भगवान के शुक्रगुजार हैं कि उन्हें अपने लोगों, अपने देश की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने नए डीजीपी को भी शुभकामनाएं दी।