जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान ने सोमवार सुबह संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी की। एलओसी से सटे मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई। इसमें बीएसएफ का एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया जबकि पांच जवान घायल हुए हैं। रिहायशी इलाके में की गई गोलाबारी में पांच साल की एक बच्ची की भी जान चली गई। सेना की ओर से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है। तनाव बढ़ने की आशंका के मद्देनजर इस इलाके में स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सेना ने सुबह लगभग 7.45 बजे पुंछ के शाहपुर-केरनी, मंझकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। पाकिस्तानी सेना ने सैन्य चौकियों के अलावा रिहायशी इलाकों पर मोर्टार दागे। इस गोलाबारी  से कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। शाहपुर केरनी सेक्टर में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बीएसएफ के मुताबिक, 'इंस्पेक्टर टी एलेक्स और चार अन्य जवान पुंछ में अग्रिम इलाकों में तैनात थे। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में पांचों जख्मी हो गई। उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया। जहां इंस्पेक्टर एलेक्स को बचाया नहीं जा सका। चार अन्य जवान फिलहाल खतरे से बाहर हैं।'

उधर, पुंछ के डिप्टी कमिश्नर राहुल यादव ने मीडिया को बताया कि एलओसी से सटे शाहपुर, मेंढर, केरनी, कस्बा में सभी शिक्षण संस्थानों को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है। मंझकोट में भी भारी गोलाबारी हो रही है। 

इस बीच, सेना की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले के शाहपुर और केरनी सेक्टर में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलाबारी की। सेना पाकिस्तानी गोलाबारी का माकूल जवाब दे रही है।