जबलपुर का एक सपूत अश्वनी भी हुआ पुलवामा में शहीद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में जबलपुर सिहोरा तहसील के एक सपूत भी शामिल हैं। जिसके बाद से पूरे गाँव में मातम का माहौल है। 
सीआरपीएफ की 35 बटालियन में कार्यरत अश्वनी कुमार काछी (30) की शहादत की खबर गुरुवार रात पिता को फोन पर मिली, तो वे अवाक रह गए।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में जबलपुर सिहोरा तहसील के एक सपूत भी शामिल हैं। जिसके बाद से पूरे गाँव में मातम का माहौल है। 
सीआरपीएफ की 35 बटालियन में कार्यरत अश्वनी कुमार काछी (30) की शहादत की खबर गुरुवार रात पिता को फोन पर मिली, तो वे अवाक रह गए।
सेना की तरफ से जैसे ही शहीदों की सूची जारी की गई उसमे सीहोरा मंझोली इन्द्रना ग्राम के 70 वर्षीय सुकुर काछी के पुत्र अश्वनी कुमार काछी का भी नाम सामने आया। उनकी शहादत की खबर पूरे जबलपुर में आग की तरह फैल गई 
देर रात सेना के हेडक्वॉटर् से जैसे ही स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। एसडीएम देर रात गए तत्काल शहीद अश्वनी के घर पहुँचे ओर उनके परिवार को इस दुखद घटना से अवगत कराया। 

Related Video