‘कड़वे प्रवचन’ से जीवन को बेहतर बनाने का संदेश देने वाले जैन मुनि तरुण सागर का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुनि महाराज तरुण सागर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनको डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था।

दिगंबर जैन मुनि तरुण सागर को उनके प्रवचनों के लिए जाना जाता है। 'कड़वे प्रवचन' के नाम से समाज को वह संदेश देते थे। वह समाज और राष्ट्र जीवन के अहम मुद्दों पर तीखी शब्दों में अपनी राय दिया करते थे। तरुण सागर बीते काफी दिनों से पीलिया से पीड़ित थे।

 

Scroll to load tweet…


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन मुनि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि, “जैन मुनि तरुण सागर के निधन का समाचार सुन गहरा दुख पहुंचा। हम उन्हें हमेशा उनके प्रवचनों और समाज के प्रति उनके योगदान के लिए याद करेंगे। मेरी संवेदनाएं जैन समुदाय और उनके अनगिनत शिष्यों के साथ है”।  

 

Scroll to load tweet…


केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि, “जैन मुनि श्रद्धेय तरुण सागर जी महाराज के असामयिक महासमाधि लेने की खबर से मैं स्तब्ध हूँ। वे प्रेरणा के स्रोत, दया और करुणा के सागर थे। भारतीय संत समाज के लिए उनका निर्वाण एक शून्य का निर्माण कर गया है। मैं मुनि महाराज के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं”। 

 

Scroll to load tweet…


जैन मुनि तरुण सागर ने दिल्ली के कृष्णानगर में शनिवार सुबह 3:18 बजे अंतिम सांस ली। खबर है कि  पीलिया की बीमारी के बाद जैन मुनि ने इलाज कराने से भी मना कर दिया था और कृष्णानगर के राधापुरी जैन मंदिर चातुर्मास स्थल पर जाने का निर्णय लिया।