जयपुर। राज्य में सरकार बचाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट करने का फैसला किया है। राज्य में अब सियासत का नया 'हॉट-स्पॉट' जैसलमेर होगा जहां चार्टर प्लेन से विधायकों को शिफ्ट किया जा रहा है और राज्य के विधायक जयपुर में होटल फेयरमोंट से जैसलमेर के बड़े होटल में राज्य सरकार के मेहमान होंगे।

असल में राज्य में सरकार बचाने की कवायद चल रही है और सरकार को डर है कि कई विधायक बागी हो सकते हैं। वहीं सचिन पायलट गुट खामोश बैठा है। क्योंकि अभी तक कोर्ट का फैसला नहीं आया है। वहीं राज्य सरकार ने विधायकों को जैसलमेर में शिफ्ट करने का फैसला किया है। लिहाजा राजनीति का नया हॉट-स्पॉट राजधानी जयपुर से दूर पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर होगा।

असल में राज्य में कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बाग हो जाने के बाद राज्य में अशोक गहलोत सरकार पर संकट गहराया हुआ है और अब राज्य में विधानसभा सत्र होना है।  माना जा रहा है कि राज्य सरकार उस दौरान सदन में बहुमत साबित कर सकती है। वहीं अब तक जयपुर के समीप लग्जरी होटल में बंद कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को सरकार जैसलमेर चार्टर प्लेन के जरिये शिफ्ट कर रही है। ताकि विधानसभा सत्र तक विधायक पास रहे हैं और सदन में बहुमत साबित करने के बाद अपने अपने घरों को जा सकें।

फिलहाल कांग्रेस की योजना के अनुसार विधायकों को तीन चार्टर प्लेन से जैसलमेर शिफ्ट किया जायेगा और वहां लग्जरी होटलों में ठहराया जायेगा। जो जानकारी मीडिया में निकल कर आ रही हैं उसके मुताबिक विधायकों को जैसलमेर के जेडब्लू मैरियट होटल में शिफ्ट और इसके साथ ही होटल सूर्यगढ़ में भी बुकिंग की गई है। वहीं राज्य के सीएम अशोक गहलोत सहित सभी मंत्री भी विधायकों के साथ जैसलमेर में रहेंगे। वहीं 14 अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू होने पर ही ये विधायक जयपुर पहुंचेंगे।