आर्मी की 55 राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ की 183 बटालियन और जम्मू-कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त अभियान में आतंकियों को ढेर किया है। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर ली गई थी।
श्रीनगर- सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। एनकाउंटर पुलवामा जिले के टिक्केन इलाक में हुआ।
आर्मी की 55 राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ की 183 बटालियन और जम्मू-कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त अभियान में आतंकियों को ढेर किया है। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर ली गई थी।
आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने जब घरों की तलाशी लेनी शुरू की तो आतंकावादियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में आतंकवादियों को मार गिराया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनकाउंटर में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि " मारे गए आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं। शवों की बरामदगी के बाद ही हम उनकी पहचान से संबंधित ज्यादा जानकारी साझा कर पाएंगे। हमारे पास दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी, फिलहाल गोलीबारी रुकी हुई है और ऑपरेशन अंतिम चरण में है।"
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं। मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के निचले इलाके के रहने वाले लियाकत अहमद और पुलवामा के ही भाद्रा के वजीद के रूप में हुई है।
Last Updated Nov 11, 2018, 12:48 PM IST