जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर बनिहाल के पास करीब 12 बजे एक कार में संदिग्ध धमाका हुआ है। जिस कार में धमाका हुआ है वह सेंट्रो गाड़ी बताई जा रही है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि जिस समय धमाका हुआ उस समय वहां से CRPF का काफिला गुजर रहा था। 

गनीमत यह रही की धमाके में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी जवान सुरक्षित हैं। सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि यह आतंकी हमला नहीं लग रहा है। बाकी मामले की जांच जारी है इसी के साथ सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि शुरुआत जांच में यह पता लगाया है कि कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। जिसकी वजह से कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हालांकि, इस कार का ड्राइवर अभी गायब है जिसका अभी कोई पता नहीं लग पाया है। 

बता दें जिस समय कार में धमाका हुआ उस समय CRPF का काफिला कार से काफी दूर था। हालांकि धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर होने के बावजूद भी सीआरपीएफ की एक बस को मामूली नुकसाना पहुंचा है।

बता दें कि 14 फरवरी को भी पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में एक संदिग्‍ध कार द्वारा किए गए विस्‍फोट में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद गृहमंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी की थी कि, जब भी सुरक्षाबलों का काफिला हाइवे से गुजरेगा, तब अन्य वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

यह भी पढ़िए-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जंग जारी, सेना ने मार गिराए दो आतंकी

अब ऐसे में सवाल उठता है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी बनिहाल टनल के पास सीआरपीएफ के काफिल के पास यह संदिग्ध धमाका कैसे हुआ? फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है।