आतंकी और पत्थरबाजों के खिलाफ पुलिस को मिला ये नया 'हथियार'
Jul 28, 2018, 10:20 AM IST
कश्मीर घाटी में आतंकवाद का सामना करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस हाईटेक होने लगी है। सुरक्षा व्यव्स्था को सुचारू रूप से चलाने और पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अब हाईटेक कैमरों से लैस होंगे। इसे हाल के दशकों में पुलिस के कामकाज में सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने कहा था कि राज्य पुलिस अपने जवानों के लिए बॉडी कैमरे खरीद रही है ताकि आतंकवाद के खिलाफ अभियानों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दौरान सुरक्षाबलों को मदद मिले। इससे पुलिसिंग में भी पारदर्शिता बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, कभी बार पुलिस को भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि घटनास्थल पर वास्तव में हुआ क्या था।