दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने रविवार सुबह एक थाने पर हमला कर दिया। आतंकवादी हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है। वारदात को अंजाम दे आतंकवादी फरार हो गए है। आतंकियों की तलाश में इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
शोपियां— आतंकवादियों पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस जवान घायल हो गया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने माय नेशन से बात करते हुए बताया कि "आतंकियों ने पहले पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया और बाद में फायरिंग शुरू कर दी जिसमें थाने की चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई"।
आतंकी हमले में शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान की पहचान साकिब मीर के तौर पर हुई है।
घटना के बाद आतंकी राइफल लेकर फरार हो गए हैं पुलिस ने पूरे इलाके को घेर आतंकियों के घरपकड की कोशिशें तेज़ कर दी है।
आतंकवादी शहीद पुलिसकर्मी की राइफल लेकर फरार हो गए हैं। शोपियां में बड़ी संख्या में आतंकवादी सक्रिय हैं।
बता दें कि बीते हफ्ते गुरुवार को आंतकवादियों के खिलाफ चार अलग-अलग अभियान में एक सैनिक शहीद हो गया था और हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के तीन आंतकवादी मारे गए थे।
Last Updated Sep 30, 2018, 1:00 PM IST