रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने कहा, 'मैंने मुलायम सिंह को भी बताया कि आजम खान मेरी अश्लील तस्वीरें रामपुर में घुमा रहे हैं, मुझे बचाएं, लेकिन रामपुर में किसी भी नेता ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की तो मुझे रामपुर मजबूरी में छोड़ के जाना पड़ा।'

उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट की लड़ाई रोमांचक होती जा रही है। भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाई गई रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा लगातार यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खां पर हमला बोल रही हैं।

जया प्रदा ने शनिवार को आजम खां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं उन्हें अपना भाई मानती थी और उन्होंने मुझे जलील किया। जया प्रदा ने कहा, 'आजम खान साहब मैंने आपको भाई कहा, लेकिन मुझे बहन के नाम से बद्दुआ दी, आपने मुझे जलील किया. क्या हमारे भाई कभी इस नजर से देखते हैं कि मैं नाचने वाली हूं ? इसलिए मैं रामपुर छोड़कर जाना चाहती थी।'

Scroll to load tweet…

जया प्रदा ने आगे कहा, 'मैंने मुलायम सिंह को भी बताया कि आजम खान मेरी अश्लील तस्वीरें रामपुर में घुमा रहे हैं, मुझे बचाएं, लेकिन रामपुर में किसी भी नेता ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की तो मुझे रामपुर मजबूरी में छोड़ के जाना पड़ा।'

Scroll to load tweet…

इससे पहले एक सभा में जया प्रदा ने भावुक होते हुए कहा था कि मैं रामपुर नहीं छोड़ना चाहती थी लेकिन मजबूरी में छोड़ कर जाना  पड़ा। सक्रिय राजनीति में मैं इसलिए नहीं आई क्योंकि मेरे पर तेजाब से हमले की साजिश रचने का काम किया गया। मेरे ऊपर हमला हुआ था। आज मैं खुश हूं कि पूरी भाजपा पार्टी मेरे साथ खड़ी है। 

दोनों नेताओं के बीच अदावत लंबे समय से चली आ रही है। कुछ दिन पहले ही भी जयाप्रदा ने कहा, 'मैं कभी उनसे नाराज नहीं थी, वो ही मुझसे नाराज हैं। वो कहते थे एक नाचने वाली को एमपी बनाया हैं।' जया प्रदा ने कहा, 'आजम खान 2004 में मुझे लेकर आए थे, तो उनको पता नहीं कि मैं मुंबई में रहने वाली हूं। मैं कलाकार हूं। कला मेरा भगवान है। उसके प्रति मेरी श्रद्धा है। आजम खान खुद को मेरा भाई कहते हैं और मुझ जैसी कलाकार को नाचने वाली बुलाते हैं, किस तरह के भाई हैं वो।'

जया प्रदा वर्ष 2004 और 2009 में रामपुर से लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं। 2009 में जब जया प्रदा दूसरी बार रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं थी तब आजम खां सपा से बाहर हो गए थे। हालांकि उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद जयाप्रदा यह चुनाव जीत गईं थीं।