दिल्ली से गिरफ्तार पुलवामा हमले के मुख्य साजिशकर्ता मुदस्सिर के सहयोगी और जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादी सज्जाद खान को पटियाला हाउस कोर्ट ने 8 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की रिमांड पर भेज दिया है। पुलवामा निवासी सज्जाद खान (27) को बृहस्पतिवार देर रात लाजपत राय बाजार के पास गिरफ्तार किया गया था।

अब 29 मार्च को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। एनआईए के मुताबिक सज्जाद जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर है। बताया जाता है कि पुलवामा हमले से पहले सज्जाद दिल्ली आया था। पुलवामा हमले का षड्यंत्रकारी मुदस्सिर हाल में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा जा चुका है। सुरक्षा बलों ने 11 फरवरी को पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मुदस्सिर को मार गिराया था। मुदस्सिर ने सज्जाद को दिल्ली में स्लीपर सेल स्थापित करने की जिम्मेदारी दी थी। सज्जाद को हमले की साजिश की पूरी जानकारी थी। 

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले के मुख्य साजिशकर्ता का सहयोगी सज्जाद दिल्ली में गिरफ्तार

शुरुआती जांच में सामने आया है कि सज्जाद के दो भाई भी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे। लेकिन दोनों को सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मार दिया था। पूछताछ में सज्जाद ने खुलासा किया है कि पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मुदस्सिर और पाकिस्तानी आतंकी यासिर एक ऐप पर फर्जी नम्बरों के जरिये बात करते थे। 

"

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मानें तो सज्जाद राजधानी के इस मुस्लिम बहुल इलाके में पिछले एक माह से रह रहा था। पुलवामा हमले के कुछ दिन पहले ही वह दिल्ली चला आया था। यह भी बताया जा रहा है कि उसने कश्मीर में जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़ने से बचने के लिए दिल्ली को ठिकाना बनाया था। यह भी कहा जा रहा है कि उसके यहां छिपाने में कश्मीर के कुछ अलगाववादियों का हाथ हो सकता है।